लॉकडाउन में मिलेगी ढील, सिनेमा घर, जिम स्टेडियम खुलेंगे
स्वदेश वेब डेस्क | 2 July 2021 3:27 PM GMT
X
X
लखनऊ। उप्र में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के साथ ही सरकार ने लॉकडाउन में प्रतिबंधों से राहत दी है। जिसके तहत 5 जुलाई से सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम भी खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक के साथ ये निर्णय लिया। इसके लिए दिशानिर्देश जारी होंगे।
कोरोना नियमों के अनुसार, सिनेमाहाल में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। जिन स्थानों पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां विंडो से टिकट दिए जाएंगे। इसके अलावा दर्शकों को पैकेट बंद फूड ही दिया जाएगा। टिकट लेने वालों को 6 फीट की दूरी के नियम का पालन करना होगा। साथ ही हर शो के बाद सिनेहाल को सेनिटाईज किया जाएगा।इसके अलावा कोरोना नियमों के पालन के साथ जिम और खेल गतिविधियों के संचालन के लिए स्टेडियम भी खोले जाएंगे।
Updated : 2021-10-12T15:53:52+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire