Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > नशे के खिलाफ एक्शन मोड में योगी सरकार, गठित की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स

नशे के खिलाफ एक्शन मोड में योगी सरकार, गठित की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स

बाराबंकी और गाजीपुर में बनाए जाएंगे नारकोटिक्स कंट्रोल थान

नशे के खिलाफ एक्शन मोड में योगी सरकार, गठित की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
X

लखनऊ। राज्य सरकार ने मादक पदार्थ के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए एण्टी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया है। यह फोर्स अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध के नेतृत्व में काम करेगा। पहले चरण में बाराबंकी और गाजीपुर थाने में नारकोटिक्स थाना स्थापित किया जाएगा।

राज्य सरकार की ओर से गठित किए गए एण्टी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स में केन्द्र की विशिष्ठ इकाई एनसीबी और डीआारआई से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एनटीएफ मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त अपराधियों, माफियाओं और गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई कर विवेचना और उनकी गिरफ्तारी करेगी। इसके लिए टीम को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी बताया कि एनटीएफ पूरे में तीन रीजन पूर्व, पश्चिम और मध्य मे विभाजित किया गया है। मुख्यालय स्तर पर एंटीएफ के प्रभारी डीआईजी एनटीएफ होंगें। उनके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एनटीएफ और पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नियुक्त रहेंगे। साथ ही एएसपी रैंक के अधिकारियों भी होंगे। तीन रीजन पूर्व, पश्चिम और मध्य के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक होंगे। पश्चिमी रीजन मेरठ, आगरा, बरेली, मध्य में लखनऊ, कानपुर और पूर्व प्रयागराज, गोरखपुर एवं वाराणसी जोन आएंगे। इन जोन प्रभारियों को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करया जााएगा।

ये होंगे कार्य -

  • एनटीएफ का मुख्य दायित्व मादक पदार्थों के प्रवर्तन के आधार पर प्रभावी अंकुश लगाना।
  • मादक पदार्थों की मांग को कम करने के लिए संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित करना।
  • मदक पदार्थों के सेवन रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान क्रियान्वित करना।
  • अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करना।
  • राज्य में हो रही वैध अफीम खेती से संबधित प्रक्रियाओं पर नजर रखना।
  • मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सूचीबद्ध गैंगों के विरुद्ध कार्रवाई करना।
  • एंटीएफ का मुख्य दायित्व है एनसीओआरडी के माध्यम से चार स्तरीय तंत्र के लिए सेक्रटियेट के रूप में कार्य करना व समन्यव स्थापित करना।

Updated : 23 Aug 2022 12:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top