योगी ने जब कहा देश में दो नमूने, अखिलेश ने कहा आपसी खींचतान चौराहे पर न लांए

ळखनऊ..प्रदेश के विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था. प्रश्न काल के समय सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में सपा के आरोपों के बाद. अपनी बात रखते हुए कहा की प्रश्न क्या है मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं. विपक्ष को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए आगे सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कोडीन के मुद्दे को उठाया है लेकिन मैं इस मजबूरी को समझता हूं.
ये बड़ी बात कही सीएम योगी ने
देश के अंदर दो नमूने हैं एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है तो वो देश छोड़कर चले जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बउआ के साथ भी होता है। वह फिर इंग्लैंड सैर सपाटे पर चले जाएंगे और आप यहां चिल्लाते रहेंगे।
अखिलेश ने किया सोशल मीडिया पर पलटवार
आत्म.स्वीकृति . किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली.लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं।
कफ सिरप पर चर्चा और वेल में आए सपा विधायक
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा विधायकों ने कोडीन सिरप कांड पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। मंजूरी नहीं मिली तो विधायक भड़क गए और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा. कोडीन सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है। विपक्ष माहौल खराब कर रहा है।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा. सरकार के पक्ष से यदि मैं संतुष्ट नहीं होता हूं तो जरूर चर्चा कराऊंगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा. अगर आप लोग अपनी सीट पर वापस नहीं गए तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने सपा के विधायकों से वेल से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया। इसके बाद विधायक अपनी.अपनी सीट पर लौट गए
