Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > उप्र सरकार का सत्र 18 से शुरू होगा, 22 को पेश होगा बजट

उप्र सरकार का सत्र 18 से शुरू होगा, 22 को पेश होगा बजट

उप्र सरकार का सत्र 18 से शुरू होगा, 22 को पेश होगा बजट
X

लखनऊ। उप्र सरकार का विधानसभा सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। 22 फरवरी को योगी सरकार सदन में बजट प्रस्तुत करेगी। ये बजट सत्र 10 दिन चलेगा। पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पूर्वाह्न 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

जानकारी के अनुसार सत्र के दूसरे दिन यानि 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ होगी। शनिवार और रविवार के चलते 20 और 21 फरवरी को बैठक नहीं होगी। इसके बाद 22 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी। 23 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। फिर 24 और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा होनी है। 26 को हजरत अली के जन्मदिवस और 27 व 28 फरवरी को शनिवार तथा रविवार के कारण अवकाश रहेगा और बैठक नहीं होगी।

इसके बाद एक से पांच मार्च तक बजट पर चर्चा होगी और पांच मार्च को ही मतदान करके बजट पारित करा दिया जाएगा। छह और सात मार्च को शनिवार व रविवार के चलते बैठक स्थगित रहेगी। फिर 08, 09 और 10 मार्च को विभागीय बजट पारित होंगे। बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन से पारित कराएगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top