औरैया जिले में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, आठ लोगों की मौत, तीन घायल

X
By - Swadesh Digital |6 July 2019 3:19 PM IST
Reading Time: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3जने घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे दिबियापुर बेला मार्ग पर जा रहे एक टेंपो ने सहायल थाना क्षेत्र के कचरियापुर गांव स्थित सौथरा तिराहे के पास एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश की। तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
ट्रेपो में सवार 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Next Story
