Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > उप्र में कल होगा पांचवें चरण का मतदान, 23 विधानसभाएं संवेदनशील

उप्र में कल होगा पांचवें चरण का मतदान, 23 विधानसभाएं संवेदनशील

उप्र में कल होगा पांचवें चरण का मतदान, 23 विधानसभाएं संवेदनशील
X

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को होगा। इस चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़,कौशाम्बी, चित्रकूट, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी और अमेठी कुल 12 जिलों सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण तरीके चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए बूथों केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा भारी संख्या स्थानीय पुलिस को तैनात किया जायेगा।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभाओं में मतदान होना है। इन 61 विधानसभाओं के 204 थानाक्षेत्रों में 14,026 मतदान केंद्र और 25,974 मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा। कुल 23 विधानसभाओं को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। कुल 1,119 मजरे व मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किए गए हैं जबकि 4,547 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल माना गया है। 152 पिंक बूथ बनाये गये, जहां 20 महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक, और 295 मुख्य आरक्षी व आरक्षी महिला पुलिस की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि जिलों में शांतिपूर्ण चुनाव को कराने के लिए बुथ ड्यूटी के लिए 856.1 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल प्राप्त हुई है। इनमें इनमें से बूथ ड्यूटी के लिए 805.11 कम्पनी, स्ट्रांगरूम ड्यूटी के लिए 14 कम्पनी, ईवीएम सुरक्षा के लिए 4.67 कंपनी लगायी गई है। कानून व्यवस्था के लिए 45.61 कंपनी दी गई, जिसमें 22.67 कंपनी क्यूआरटी ड्यूटी लगाई गई है।

इन 12 जिलों में है पांचवें चरण का मतदान -

पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा शामिल हैं।

ये हैं पांचवें चरण की सीटें -

पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में तिलोई, सलोन (अ.जा.), जगदीशपुर (अ.जा.), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अ.जा.), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (अ.जा.), कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अ.जा.), चायल, फाफामऊ, सोरावं (अ.जा.), फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अ.जा.), कोरांव (अ.जा.), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (अ.जा.), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (अ.जा.), मिल्कीपुर (अ.जा.), बीकापुर, अयोध्या, गोशाईगंज, बलहा (अ0जा0), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (अ.जा.) एवं गौरा सीट शामिल है।

Updated : 2 March 2022 10:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top