अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ीं: रिमांड खत्म, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे…

रिमांड खत्म, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे…
X
पूछताछ में पाकिस्तान समेत कई देशों से आर्थिक मदद मिलने की बात कुबूली

लखनऊ। अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। छांगुर बाबा की पांच दिनों की ईडी की रिमांड शुक्रवार को पूरी हो गई। इस रिमांड के दौरान ईडी की टीम ने कई राउंड में छांगुर बाबा से पूछताछ की है। ईडी ने छांगुर बाबा को चौतरफा घेरने की कोशिश की है।

साथ ही, कई ऐसे राज भी सामने आए हैं, जो बेहद चौकानें वाले हैं। ईडी अब आगे की पूछताछ छांगुर बाबा से जुड़े अन्य लोगों से कर सकती है। इसलिए अब नवीन रोहरा को रिमांड पर लेने की तैयारी है। नवीन रोहरा छांगुर बाबा का सहयोगी है।

सूत्रों के अनुसार रिमांड में पूछताछ के दौरान छांगुर बाबा ने कबूल किया कि उसकी संस्थाओं को पाकिस्तान समेत कई देशों से आर्थिक मदद मिली है। उसने माना कि उसकी दुबई यात्राओं का खर्च भी मददगारों ने उठाया था। ईडी के सवालों पर छांगुर कई बार चुप्पी साध गया और गोलमोल जवाब देता रहा। छांगुर बाबा ने यह भी दावा किया कि विदेश से आई करोड़ों की फंडिंग का इस्तेमाल उसने गरीबों की मदद में किया था। साथ ही उसने यह भी कहा कि नीतू उर्फ नसरीन मतांतरण कराने का काम आगे बढ़ा रही थी, इसलिए संपत्तियां भी उसके नाम पर खरीदी गईं थी।

फिलहाल शुक्रवार को छांगुर बाबा की रिमांड का आखिरी दिन था। ईडी ने शाम तक पूछताछ की है। पूछताछ के बाद उसे जेल में शिफ्ट किया गया। ईडी ने छांगुर बाबा से कई राउंड की पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। वहीं, छांगुर बाबा से पूछताछ के बाद अब ईडी बाबा के सहयोगियों से पूछताछ करने की फिराक में हैं। पूछताछ में सामने आया है कि अवैध मतांतरण की साजिश सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं, बल्कि इसके तार यूएई और दुबई तक फैले हैं। अब यूपी एटीएस छांगुर के विदेश कनेक्शन और फंडिंग नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

नवीन रोहरा से पूछताछ की तैयारी : ईडी ने अब छांगुर के सहयोगी नवीन रोहरा को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। माना जा रहा है कि नवीन छांगुर की कई छिपी संपत्तियों और नेटवर्क का खुलासा कर सकता है। गौरतलब है कि नवीन एवं छांगुर का बेटा महबूब पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ईडी छांगुर बाबा के सहयोगी नवीन और नीतू से पूछताछ कर सकती है। क्योंकि नीतू ने एटीएस की पूछताछ में कुछ खास राज नहीं उगले हैं। ऐसे में अब ईडी की टीम नीतू से भी पूछताछ कर सकती है।

Tags

Next Story