Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > यूपी : समाज कल्याण विभाग के स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण कराएगा टीसीएस

यूपी : समाज कल्याण विभाग के स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण कराएगा टीसीएस

समाज कल्याण विभाग द्वारा TCS के साथ 18 माह का हुआ अनुबंध

यूपी : समाज कल्याण विभाग के स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण कराएगा टीसीएस
X

▪️गो-आईटी एवं इग्नाइट माई फ्यूचर प्रोग्राम एवं बेब्रस चैलेंज के अंतर्गत होगा प्रशिक्षण

▪️ स्टेम एजुकेशन एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग को मिलेगा बढ़ावा

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग और टीसीएस सीएसआर ग्रुप के बीच भागीदारी भवन में मंगलवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण की अध्यक्षता में 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों एवं एकलव्य विद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए 18 माह के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के अनुसार टीसीएस द्वारा बेब्रस चैलेंज, गो-आईटी, एवं इग्नाइट माई फ़्यूचर कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच लॉज़िकल थिंकिंग एवं कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। टीसीएस द्वारा अपने प्रशिक्षण प्रोग्राम द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा जो विद्यालयों में साइंस ,टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथमेटिक्स (स्टेम एजुकेशन) को बढ़ावा देने हेतु छात्र- छात्राओं को प्रेरित करेंगे। टीसीएस द्वारा अपने कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है, जिससे सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपना मूल्यांकन कर सके और इस प्रकार से प्रशिक्षित हो जिससे भविष्य में जेईई नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

टीसीएस द्वारा अपने प्रेजेंटेशन में अवगत कराया कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम प्रारंभ किए गए है जिसके सकारात्मक परिणाम आए है। प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा बच्चों में लॉजिकल थिंकिंग के संबंध में समझ विकसित होगी साथ ही सामान्य जीवन में भी कार्यक्रम उपयोगी रहा है। टीसीएस के सीएसआर इंडिया हेड सुनील जोसेफ द्वारा अपने प्रोग्राम एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया एवं समाज कल्याण विभाग के साथ हुए एमओयू के संबंध में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं टीसीएस मिलकर छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता विकसित कर उन्हे उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करेंगे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग से समीर वर्मा, सचिव समाज कल्याण, राकेश कुमार, निदेशक समाज कल्याण, एसके बिसेन, संयुक्त निदेशक, शिल्पी सिंह, सह प्रभारी आश्रम पद्धति विद्यालय के साथ टीसीएस के सुनील जोसेफ, विपुल शाह, अमिताभ तिवारी, रवि कोहली, अंकिता कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहीं।

इन्होने कहा -

टीसीएस के साथ मिलकर इनोवेटिव तरीके से सर्वोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं को लॉजिकल एवं कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा देकर भविष्य हेतु तैयार किया जाएगा।

- असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Updated : 22 Nov 2022 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top