सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मामले में लिया संज्ञान, केंद्र और राज्य को भेजे नोटिस

X
By - स्वदेश डेस्क |14 July 2021 1:52 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली/ लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा की इजाजत दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा का आदेश दिया है। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है।
Next Story
