सपा विधायक स्वामी प्रसाद ने फिर दिया विवादित बयान, कहा -ये बाबा थूककर चाटने वाला हैवान

X
By - स्वदेश डेस्क |1 Feb 2023 6:43 PM IST
Reading Time: लखनऊ। रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद चौतरफा घिरे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बुधवार को एक और बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि समस्त महिला समाज व शूद्रवर्ण के सम्मान की बात क्या किया, मानो पहाड़ टूट गया।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि जिन दंभी, पाखंडी, छद्मभेशी बाबाओं ने सिर काटने वालों को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, वही बाबा फोटो को तलवार से काटकर अपने शैतान होने की पुष्टि कर दी। अब इन्हें पलटी मार बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान को लेकर भी हिन्दू संगठनों व साधु-संतों ने नाराजगी जताई है।
Next Story
