Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा ने दिया समर्थन

सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा ने दिया समर्थन

सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा ने दिया समर्थन
X

लखनऊ। भाजपा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। नितिन अग्रवाल को कुल 304 वोट मिले जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 वोट पड़े, जिसमें 364 वोट वैध रहे और चार वोट अवैध रहे।

उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला भाजपा समर्थित समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल तथा समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा के बीच रहा। दोनों उम्मीदवारों ने रविवार को नामांकन किया था। आज सोमवार को विधान सभा के विशेष सत्र में मतदान हुआ, जिसमें भाजपा समर्थित नितिन अग्रवाल उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीत गये।सपा विधायकों के साथ बैठे नितिन अग्रवाल को जब उपाध्‍यक्ष पद के लिए चुना गया तो सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपनी सीट से उठकर उनके पास गए और बधाई दी। नितिन ने खड़े होकर योगी का अभिवादन किया। बीजेपी विधायकों के जय श्रीराम नारेबाजी के बीच नितिन अग्रवाल ने अपने साथी सपा विधायकों का भी अभिवादन स्‍वीकार किया।

Updated : 20 Oct 2021 2:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top