Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > लखनऊ होकर चलेगी सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

लखनऊ होकर चलेगी सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

लखनऊ होकर चलेगी सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा
X

लखनऊ। रेलवे प्रशासन 03757 सियालदह-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन आज अपराह्न तीन बजे से करने जा रहा है। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को लखनऊ, वाराणसी, बरेली और मुरादाबाद होकर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 03757 सियालदह-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर आज अपराह्न तीन बजे से होने जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर तक अब प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन सियालदह रेलवे स्टेशन से अपराह्न 03 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांयकाल 06:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि वापसी में 03758 हरिद्वार-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 10 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन अब प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08:20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11:55 बजे सियालदह पहुंचेगी।

ट्रेन अप-डाउन दोनों दिशाओं में वर्धमान, दुर्गापुर,आसनसोल, धनबाद, गया, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा लक्सर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Updated : 12 Oct 2021 9:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top