यूपी लेखपाल भर्ती में बड़ा बदलाव, OBC के 717 पद बढ़े, सामान्य के घटे

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संशोधित सूची जारी करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पदों में बढ़ोतरी की है। अब ओबीसी के लिए 2158 पद आरक्षित रहेंगे, जबकि सामान्य वर्ग के 905 पद कम कर दिए गए हैं। यह फैसला ओबीसी संगठनों और समाजवादी पार्टी के विरोध के बाद लिया गया है। इस मांग की गूंज सड़कों से लेकर सदन तक सुनाई दे रही थी।
दरअसल, 16 दिसंबर को आयोग ने 7994 राजस्व लेखपाल पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 4165, एससी के लिए 1426, एसटी के लिए 150, ओबीसी के लिए 1441 और ईडब्ल्यूएस के लिए 792 पद निर्धारित किए गए थे। विज्ञापन जारी होते ही ओबीसी वर्ग ने 27 प्रतिशत आरक्षण पूरा न होने का आरोप लगाया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को पिछड़ा विरोधी बताते हुए इस पर सवाल उठाए थे।
विरोध के बाद पुराना विज्ञापन लिया वापस
विवाद बढ़ने पर आयोग ने विज्ञापन वापस लिया और राजस्व विभाग से आरक्षण में संशोधन कराया। संशोधित सूची में सामान्य वर्ग के पद घटाए गए हैं, जबकि एससी के 253, एसटी के 10 और ओबीसी के 717 पद बढ़ाए गए हैं। इसके बाद आयोग ने नई पद संख्या के साथ भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
आवेदन के लिए PET-2025 अनिवार्य
आयोग ने स्पष्ट किया है कि लेखपाल भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने PET-2025 में हिस्सा लिया हो और जिनका स्कोर कार्ड जारी हो चुका हो। शॉर्ट लिस्टिंग PET-2025 के अंकों के आधार पर होगी। शून्य या नकारात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
प्रमाण पत्र और शुल्क को लेकर निर्देश
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 28 जनवरी तक सभी शैक्षणिक और आरक्षण प्रमाण पत्र तैयार रखने होंगे। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी होने चाहिए। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आवेदन PET पंजीकरण संख्या के जरिए होगा और सभी वर्गों के लिए शुल्क 25 रुपये तय किया गया है।
भर्ती के लिए योग्यता और उम्र
भर्ती पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) या फिर उसके समकक्ष होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच हो। न्यूनतम 2 साल की सैन्य सेवा करने वाले को विशेष लाभ मिलेगा। यदि कैंडिडेट के पास NCC ’बी’ सर्टिफिकेट को एडिशनल वेटेज मिलेगा।
2 घंटे में 100 ऑब्जेक्टिव सवाल
लेखपाल भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें 100 मल्टी च्वाइस के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। क्वेश्चन पेपर में इंडियन हिस्ट्री, भूगोल, इकोनॉमिक्स, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा उत्तर प्रदेश की सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।
