यूपी के सभी मदरसों में लागू हुआ एनसीआरटी पाठ्यक्रम: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से जारी हुआ आदेश…

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से जारी हुआ आदेश…
X

लखनऊ। राजधानी सहित प्रदेश के सभी मदरसों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 से राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की तर्ज पर पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को इसी सत्र से कक्षा एक से तीन तक एनसीईआरटी की किताबें दी जाएंगी।

इस संबंध में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सभी मदरसों में बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर इस साल से बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें दी जाएंगी। इस संबंध में मदरसा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया कि बेसिक शिक्षा विभाग अपने विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर रहा है।

इसी प्रकार से प्रदेश के मान्यता प्राप्त राज्यानुदानित मदरसों में भी चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है।

Next Story