मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गण
Swadesh News | 19 March 2021 7:14 PM GMT
X
X
-उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई
लखनऊ/वेब डेस्क। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सरदार परविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को मुस्लिम पीड़ित महिलाओं हेतु ट्रिपल तलाक कानून बनाने तथा अल्पसंख्यक युवाओं को ऋण दिए जाने एवं सिख गुरुओं तथा गुरु पुत्रों का इतिहास माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने और साहिब गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे एवं उनकी माता ""माता गुजरी जी"" की स्मृति में 27 सितंबर को साहिब जादा दिवस घोषित किए जाने तथा समाज हित में लिए गए अनेक निर्णय हेतु उनका आभार ज्ञापित किया एवम सीएम योगी को विश्वास दिलाया कि सिख समाज सदा उनके साथ है।।
Updated : 19 March 2021 7:14 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire