कोरोना से रक्षा के लिए मनकामेश्वर मठ मंदिर में हुआ महाभिषेक
डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर महादेव मठ-मंदिर में सोमवारीय पूजन के साथ बाबा का महाभिषेक भी किया गया।
Swadesh Lucknow | 3 May 2021 10:44 AM GMT
X
X
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संकट से मुक्ति दिलाने के लिए डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर महादेव मठ-मंदिर में सोमवारीय पूजन के साथ बाबा का महाभिषेक भी किया गया।
मठ-मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी ने सुबह के विशेष अनुष्ठान में गाय के दूध, शहद, गन्ने के रस, गंगा-जल आदि से अभिषेक कर कोरोना से रक्षा के लिए प्रार्थना की। इस क्रम में संध्या आरती रात आठ बजे लॉकडाउन के नियमों का पॉलन करते हुए मंदिर परिसर में की जाएगी।
इस अवसर पर पट बंद रखे जाएंगे और मंदिर के सेवादार की उपस्थिति में श्रीमहंत देव्यागिरि, बाबा की महा आरती करेंगी। उन्होंने आम जन से अपील की कि वह घरों में रहें और बहुत जरूरी होने पर ही निकलें। डबल मास्क लगाएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
Updated : 3 May 2021 10:44 AM GMT
Tags: CoronaCase Corona Virus Covid 19
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire