Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > सड़क सुरक्षा अभियान : उप्र में हटाए गए 15,119 अवैध अतिक्रमण

सड़क सुरक्षा अभियान : उप्र में हटाए गए 15,119 अवैध अतिक्रमण

सड़क सुरक्षा अभियान : उप्र में हटाए गए 15,119 अवैध अतिक्रमण
X

लखनऊ। प्रदेश के 75 जिलों में 19 मई से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी जिलों की सड़कों और फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण, अवैध वाहन स्टैंड व पार्किंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। हर जिले में चलने वाले अभियान के दौरान चिह्नित संचालकों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट भी लगाया गया। इतना ही नहीं कई वाहनों को जब्त भी किया गया।

सरकार की विभिन्न एजेंसियों ने इस अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित ऑटो, टैक्सी, एवं बस स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान 567 स्टैंड चिन्हित किए गए और 573 स्टैंड हटाए गए। गुंडा अधिनियम के तहत 20 स्टैंड संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और दो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया।

सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सरकार ने एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोकनिर्माण विभाग की सड़कों, नगर मार्गों एवं सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 3749 अभियान चलाए गए। इस दौरान 15119 अवैध अतिक्रमण हटाये गए। अवैध अतिक्रमण करने वाले 1104 लोगों पर मुकदमा भी दायर किया गया। वहीं, अवैध पार्किंग के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हुई, जिसमें सड़कों पर से कुल 8929 अतिक्रमण स्थल हटाए गए। इसके साथ ही 1018 अवैध पार्किंग स्थल भी हटाया गया। गुंडा अधिनियम के तहत तीन पार्किंग संचालकों के विरुद्ध एक्शन लिया गया गया। इसमें दो पार्किंग संचालकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की ओर से 1404 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनके पास साइनेज बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं। 85 हजार से ज्यादा वाहनों की जांच हुई।

निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से दो पहिया वाहन चलाने पर 3836 चालान कर 17,38000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार 4374 चार पहिया वाहनों का चालान कर 19,05300 जुर्माना वसूला। 76,613 वाहन चालकों को चेक किया गया, जिनमें से 1240 चालक नशे के हालत में मिले, जिनका चालान किया गया। तेज वाहन चलाने में 3417 वाहनों का चालन किया गया।

Updated : 2 Jun 2022 12:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top