बर्थडे शूटआउट की आरोपी अंशिका निकली शातिर ब्लैकमेलर, 150 शिकार

बर्थडे शूटआउट की आरोपी अंशिका निकली शातिर ब्लैकमेलर, 150 शिकार
X
गोरखपुर बर्थडे फायरिंग केस में आरोपी अंशिका ब्लैकमेलर निकली। वीडियो कॉल से 150 लोगों से वसूली का खुलासा।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली के मामले में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाली परतें खुलती जा रही हैं। युवक को गोली मारने वाली अंशिका को लेकर जांच में जो बात सामने आई है उसने पुलिस तक को हैरान कर दिया। युवती अब सिर्फ एक आरोपी नहीं, बल्कि शातिर ब्लैकमेलर निकली है। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कई अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली हैं, जिनके आधार पर बड़े पैमाने पर उगाही की बात सामने आई है।

पूछताछ में अंशिका ने कबूल किया कि वह लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। पहले बातचीत करती फिर न्यूड वीडियो कॉल करना और उसके बाद रिकॉर्डिंग कर लेती थी। इसी रिकॉर्डिंग के सहारे वह पैसे वसूलती थी। पुलिस के मुताबिक, पिछले 5 सालों में उसने करीब 150 लोगों को इस तरीके से ब्लैकमेल किया। इनमें अयोध्या के एक DSP और एक थाना के थाना प्रभारी समेत गोरखपुर के 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं।

इस केस के बाद सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

दरअसल, पूरा मामला 20 जनवरी का है। अंशिका अपने दोस्तों के साथ मॉडल शॉप के पास बर्थडे मना रही थी। इसी दौरान एक निजी अस्पताल के मैनेजर विशाल मिश्रा से उसका आमना-सामना हुआ। आरोप है कि अंशिका पहले भी उससे पैसे वसूल चुकी थी और इस बार 50 हजार रुपये की मांग कर रही थी। जब मैनेजर ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। छीना-झपटी में गोली चल गई, जो मैनेजर के दोस्त अमिताभ निषाद के पेट में जा लगी।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

घटना के बाद अंशिका ने घटनास्थल से निकलने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने अंशिका और उसके साथियों को पकड़ लिया। घायल अमिताभ को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने अंशिका को जेल भेज दिया है, जबकि उसके साथी बंटी वर्मा समेत पांच आरोपी फरार हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि अंशिका सोशल मीडिया और मैसेंजर ऐप्स के जरिए पुलिसकर्मियों तक से संपर्क करती थी। वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल और पैसों के लेन-देन से जुड़े सबूतों के आधार पर पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की परत-दर-परत जांच कर रही है।

Tags

Next Story