Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने किया कफील की रिहाई का स्वागत, कहा - आजम को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने किया कफील की रिहाई का स्वागत, कहा - आजम को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने किया कफील की रिहाई का स्वागत, कहा - आजम को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा
X

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने डॉ. कफील खान के जेल से रिहा होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की ओर से डॉ. कफील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने सांसद आजम खान की रिहाई का मुद्दा भी उठाया। मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद डाक्टर कफील की हिरासत रद्द करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा करने का आदेश दिया था।

बता दें कि हाईकोर्ट ने मंगलवार को एनएसए के तहत कफील खान की हिरासत को रद्द कर तत्काल रिहाई का आदेश देते हुए कहा कि एएमयू में उनका (डॉ. कफील खान) भाषण नफरत या हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है बल्कि राष्ट्रीय अखंडता के लिए एक आह्वान है। कोर्ट के आदेश के बाद कफील खान को मंगलवार देर रात मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया।

कफील खान की रिहाई पर बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'हाईकोर्ट की ओर से डॉ. कफील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफपसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है। उम्मीद है झूठे मुकदमों में फंसाए गए आजम खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा। सत्ताधारियों का अन्याय और अत्याचार हमेशा नहीं चलता।'



Updated : 2 Sep 2020 7:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top