बिजली कटौती पर भड़के ऊर्जा मंत्री: झांसी के चीफ इंजीनियर को हटाया, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश…

लखनऊ। बिजली कटौती और कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान बुंदेलखंड में बिजली कटौती पर मंत्री भड़क गए। तत्काल झांसी के चीफ इंजीनियर को हटाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कंटीजेंसी प्लान बनाकर बिजली समस्या दूर करें : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीते 21 एवं 22 मई को विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान के कारण बाधित हुई बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए सभी डिस्कॉम के एमडी और डायरेक्टर टेक्निकल को प्रभावित क्षेत्रों में खुद जाकर निरीक्षण करें और आपूर्ति को सही कराएं। सभी कंटीजेंसी प्लान बनाकर बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या को दूर करें।
कंट्रोल रूम बनाएं : ऊर्जा मंत्री ने कहा, बिजली से संबंधित शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए सभी डिस्कॉम, जोन और जिले स्तर पर 24 घंटे संचालित होने वाले कंट्रोल रूम को स्थापित करें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कहा कि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने और कर्मचारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपभोक्ताओं को परेशान नहीं किया जाए : उन्होंने कहा कि अभी भी शिकायतें आ रही हैं कि झांसी, जालौन, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, महोबा, मऊरानीपुर, कौशाम्बी, सीतापुर, हरदोई, खीरी, मेरठ, नोएडा, गौतमबुद्धनगर, कुशीनगर जिले के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों तथा अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती और बार-बार ट्रिपिंग होने की शिकायतें आ रही हैं। विद्युत कार्यों के प्रति कर्मचारियों की यह घोर लापरवाही है। उपभोक्ताओं को बिना कारण परेशान किया जा रहा है।
एक बार से अधिक न लिया जाए शटडाउन : मंत्री ने कहा कि किसी भी फीडर में एक से अधिक बार शटडाउन न लिया जाए, फीडर से संबंधित जो भी काम कराना हो, एक ही बार में करा लिया जाए। बार-बार शटडाउन लेकर उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि सीजी सिटी, लखनऊ विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण में एक ही दिन में 10 से अधिक बार शटडाउन लिया गया, इसकी जांच कराने के निर्देश दिए है।
शेड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें : मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए की सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिन फ़ीडरों पर लोड अधिक है उनका लोड बदल कर सुचारु रूप से आपूर्ति की जाए। बार-बार ट्रिपिंग, शटडाउन, लो वोल्टेज और अनावश्यक विद्युत कटौती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
