22 जून को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कार्यकारिणी का चुनाव: प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि का सम्मान, राघवेन्द्र सिंह भी होंगे सम्मानित...

प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधि का सम्मान, राघवेन्द्र सिंह भी होंगे सम्मानित...
X
Lucknow: 22 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का खुला राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है।

लखनऊ। 22 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का खुला राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में 27 प्रदेशों से राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को हुई पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी संयोजक राघवेंद्र सिंह राजू ने दी।

राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि अधिवेशन में 100 जनप्रतिनिधियों और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह की अगुवाई में लखनऊ में तीन पदयात्रा हुई हैं। संगठन का खाड़ी से पहाड़ी तक ‌विस्तार हुआ है। अखंड भारत निर्माण में क्षत्रिय समाज ने सैकड़ों रियासतें अर्पण कर दीं। आज वोटबैंक की राजनीति ने जातियों में उन्माद पैदा कर सत्ता सिंहासन की लड़ाई में राजपूताना को हाशिए पर डाल दिया है। दो दशक बाद लखनऊ में संगठन का बड़ा अधिवेशन हो रहा है। 100 नेताओं को सम्मानित किया जायेगा। 50 क्षत्रिय विधायकों ने निमंत्रण स्वीकार किया है।


राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि अधिवेशन में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और राष्ट्रीय प्रतिनिधियों में समन्वय बने ऐसा प्रयास होगा। सामूहिक एकता के सूत्र खुले अधिवेशन में आगामी नेतृत्व को नामांकित किया जाएगा। जिसको नेतृत्व करना होगा, वह आगे अकार बीड़ा उठाएगा। मौके पर वीरपाल भदौरिया, पारस चौहान, भुवनेश्वर सिंह, जय गोविंद सिंह, आलोक सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. राजीव पुंडीर, युवा अध्यक्ष दुर्गेश सेंगर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Next Story