ईडी ने आजम खान की पत्नी, बेटे को भेजा समन, जौहर यूनिवर्सिटी केस में होगी पूछताछ

X
By - स्वदेश डेस्क |4 July 2022 6:57 PM IST
Reading Time: लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सपा विधायक आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम से जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में पूछताछ करेगी।विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने वर्ष 2019 के अगस्त माह में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तीनों को 15 जुलाई या इससे पहले अगल-अलग तिथियों में लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले ईडी की दो सदस्यीय टीम ने उस वक्त भी आजम से पूछताछ की थी, जब वे सीतापुर जेल में बंद थे।
Next Story
