Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > लखनऊ में ड्राइवर को मिला कोरोना पॉजिटिव, रेलवे पुलिस मुख्यालय सील

लखनऊ में ड्राइवर को मिला कोरोना पॉजिटिव, रेलवे पुलिस मुख्यालय सील

लखनऊ में ड्राइवर को मिला कोरोना पॉजिटिव, रेलवे पुलिस मुख्यालय सील
X

लखनऊ । लखनऊ में सिग्नेचर बिल्डिंग में रेलवे पुलिस मुख्यालय की पूरी मंजिल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहां अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेलवे के स्टाफ अधिकारी के ड्राइवर का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। सोमवार शाम को सील की गई इस मंजिल को अब कीटाणुरहित और सैनिटाइज किया जा रहा है।

इस कार्यालय परिसर को सील किए जाने के कुछ घंटों बाद ही चारबाग में चार अन्य रेलवे पुलिस कर्मियों का परीक्षण पॉजिटिव आया, जो कि जीआरपी लाइंस में क्वारंटीन में थे।

एडीजी रेलवे, संजीव सिंघल ने कहा कि उनके स्टाफ अधिकारी पिछले गुरुवार को छुट्टी से लौटे थे और उनका ड्राइवर पुलिस लाइंस में रहता है जहां कुछ पुलिसकर्मियों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था।

ड्राइवर के नमूने को भी कोरोना परीक्षण के लिए भेजा गया था जो पॉजिटिव आया।

ड्राइवर आर.ए.वर्मा नियमित रूप से सिग्नेचर बिल्डिंग में आ रहे थे और इसलिए उनके द्वारा संपर्क में आने वाले अन्य कर्मियों और अधिकारियों के संपर्क में आने की संभावना थी।

Updated : 2 Jun 2020 9:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top