डॉ. सोनिया नित्यानंद बनाई गईं लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक

X
By - Swadesh Lucknow |29 April 2021 10:20 PM IST
Reading Time: डॉ. सोनिया नित्यानंद को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो, को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, हिमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर के डॉ. सोनिया नित्यानंद को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो, को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया है।
इसी प्रकार राज्यपाल ने एक अन्य आदेश जारी करते हुए इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज के प्रभारी निदेशक सुनील गुप्ता की 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही सेवा विस्तार की तिथि को पुनः विस्तारित करते हुए 30 जून 2021 तक अथवा नियमित निदेशक की नियुक्ति तक बढ़ा दी है।
Next Story
