Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस दिन पर दिन बना रहा रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस दिन पर दिन बना रहा रिकॉर्ड

लगातार चार दिन में दो हजार से ऊपर नए संक्रमित मिलने से सभी के हाथ-पांव फूल गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी मैदान में उतर पड़े हैं जबकि मंत्रियों को जिलों में भेजा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस दिन पर दिन बना रहा रिकॉर्ड
X

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद ही भयावह हो गई है। लगातार चार दिन में दो हजार से ऊपर नए संक्रमित मिलने से सभी के हाथ-पांव फूल गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी मैदान में उतर पड़े हैं जबकि मंत्रियों को जिलों में भेजा जा रहा है।

हजार से अधिक डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 12787 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 48 लोगों ने दम तोड़ा है। इस तरह से प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 58801 है। बीते 24 घंटे में 12787 नए केस आए हैं जबकि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या सिर्फ 2207 ही है।

सूबे की राजधानी लखनऊ ने नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460 नए केस आए हैं यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 2.12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। यह अब तक की सर्वाधिक कोरोना जांच है। 2 दिन पहले 2.04 लाख का टेस्ट किया गया था।

गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है।

प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सरकार ने काफी सख्ती बरतने के बाद दस शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है, लेकिन इसका की कोई लाभ नहीं हो रहा है।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर इतनी तेज है कि अप्रैल महीने के सिर्फ दस में दिन इसने 80 प्रतिशत दायरा बढ़ा दिया है। पांच गुना तेजी से बढ़ रही रफ्तार के कारण एक्टिव केस बढ़े हैं। प्रदेश में अब तक कुल 58801 एक्टिव केस हैं, जिसमें 38,458 केस अप्रैल में बढ़े हैं।

इससे पहले 31 मार्च को कुल 9,848 नए संक्रमित थे। ऐसे में संक्रमितों की संख्या में पांच गुना तक बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में रिकवरी रेट घटकर 91 प्रतिशत हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98.5 फीसद था। प्रदेश में अब तक 17 सितंबर 2020 को सबसे सर्वाधिक 68,235 एक्टिव केस थे।

Updated : 10 April 2021 2:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top