सीएम योगी ने सोनभद्र घटना की जांच के दिए आदेश
सीएम ने हादसे में घायलों का इलाज कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी घायलों के लिए बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए।
Swadesh Lucknow | 4 April 2021 9:13 AM GMT
X
X
- सोनभद्र के घटना की जाँच कर तत्काल प्रभावी कार्यवाई के आदेश
- सीएम ने दुर्घटना की जाँच के लिए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को निर्देशित किया
- सीएम ने जनपद सोनभद्र स्थित निजी कम्पनी-लैंको अनपरा
- पावर लिमिटेड के थर्मल पावर प्लांट में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया
- हादसे में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने व गंभीर घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र स्थित निजी कम्पनी-लैंको अनपरा पावर लि0 के थर्मल पावर प्लांट में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मौके पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए। उन्होंने दुर्घटना की जाँच के लिए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जाँच द्वारा जिम्मेदारी तय करते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।
Updated : 2021-04-04T14:46:22+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire