मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर को दी 450 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर को दी 450 करोड़ की सौगात
X

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कुशीनगर के खड्डा में 450 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 106 परियोजनाओं में नया तहसील भवन, सड़क, विद्युत उपकेंद्र आदि शामिल हैं।

सांसद, विधायक, भाजपा पदाधिकारीगण व जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा हेलीपैड पर स्वागत की औपचारिकता के बाद मुख्यमंत्री ने तहसील परिसर में शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने तहसील परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री गांधी किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे। स्वागत में पांडाल जय श्री राम की जय घोष व जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।

Tags

Next Story