मुख्यमंत्री योगी का आदेश, सभी अधिकारी दो घंटे जनसुनवाई करें

X
File Photo
By - स्वदेश डेस्क |17 July 2021 8:09 PM IST
Reading Time: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अफसरों को कड़ा आदेश जारी किया। कहा है कि शासन के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी नियमित रुप से सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह आदेश फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुबह दस बजे से कार्यालय में बैठकर कम से कम दो घंटे जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय इस आदेश की मॉनिटरिंग करेगा।
Next Story
