लखनऊ में तड़पकर 170 भेड़ों की मौत, 200 गंभीर, रो रहे पशुपालकों का चौंकाने वाला आरोप

लखनऊ में तड़पकर 170 भेड़ों की मौत, 200 गंभीर, रो रहे पशुपालकों का चौंकाने वाला आरोप
X
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में 170 भेड़ों की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, 200 से ज्यादा भेड़ों की हालत नाजुक है। पशुपालकों ने जो बताया हैरान कर देगा।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 170 भेड़ों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई है। वहीं, 200 से अधिक भेड़ों की हालत नाजुक है। उनकी हालत इतनी दयनीय है कि वह उठ भी नहीं पा रही है। अपने मवेशियों की ऐसी हालत देखकर पशुपालक मायूस और बैचेन हो उठे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने 25 दिसंबर के दिन राष्ट्र प्ररेणा स्थल का उद्घाटन किया था। इस दौरान भोजन भी हुआ था। समारोह के बाद बचा हुआ खाना वहीं फेंक दिया गया था। इस बासी और सड़े हुए खाने को भेड़ों ने खा लिया था। इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई। खराब खाना खाने के बाद वे चिल्लाने लगी और होश खोकर गिरने लगी।

170 भेड़ों की गई जान

भेड़ों की हालत इतनी खराब हो गई कि सोमवार तक करीब 170 की मौत हो गई। वहीं, 200 से अधिक गंभीर हालत में हैं। जब भेड़ों के मरने का शोर मचा तो गांव में हड़कंप मच गया। बीमार भेड़ों को बचाने के लिए सरकारी मेडिकल टीम को बुलाया गया। यहां करीब 30 डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

बता दें कि जिनकी भेड़ मरी है वह चार चरवाहे थे। इन लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। यह सभी फतेहपुर से कुछ दिन पहले यहां भेड़ चराने आए थे। चरवाहे प्रदीप कुमार, विजय पाल, अजय पाल, शिवरतन की भेड़ों की मौत हुई है। उन्होंने बताया- हमारी भेड़ों की रात में तबीयत खराब होनी शुरू हो गई थी। हमने देसी दवाई खिलाकर बचाने का प्रयास किया।

भेड़ों की मौत से पशुपालक के निकले आंसू

भेड़ों की मौत के बाद से पशु पालक प्रदीप कुमार के आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी भर की जमा पूंजी चली गई। अब जिंदगी सिर्फ जहर खाने लायक बची है और कुछ नहीं। उनका कहना है कि सीएम योगी जी इसका निरीक्षण करें और जो भी मुआवजा हो, हमें दें।

क्या बोले मुख्य पशु चिकित्सक

चीफ वेटनरी ऑफिसर डॉ सुरेश कुमार ने बताया- मरी भेड़ों का पोस्टमॉर्टम कराकर सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है। मौत का कारण बता पाना अभी पॉसिबल नहीं है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा स्पष्ट रिपोर्ट आने पर मौत की वजह साफ होगी। फिलहाल, मेडिकल टीम ने 70 भेड़ों को रिकवर किया है। कुल 71 भेड़ों की मौत हुई है।

Tags

Next Story