Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > लखनऊ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर केस दर्ज

लखनऊ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर केस दर्ज

लखनऊ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर केस दर्ज
X

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना पुलिस ने विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही उनके रिवालवर लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) राहुल राज ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास पर गुरुवार की रात को विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में पाया गया कि हत्या में जिस पिस्टल का उपयोग हुआ है वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास की है। इसका उनके पास लाइसेंस भी है। उनके असलहे से विनय की हत्या हई है । इस मामले में विकास के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उनके रिवालवर का लाइसेंस निस्तीकरण के लिए भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

Updated : 2 Sep 2023 9:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top