Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > बसपा ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, अब तक 14 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बसपा ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, अब तक 14 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बसपा ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, अब तक 14 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
X

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में कानपुर, मेरठ, अकबरपुर, बागपत लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसे लेकर बसपा अभी तक 14 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

बसपा की ओर से कानपुर लोकसभा सीट से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर लोकसभा सीट से राजेश द्विवेदी, बागपत लोकसभा सीट से प्रवीण बैंसला और मेरठ लोकसभा सीट से देवव्रत त्यागी का नाम घोषित हुआ है। कानपुर से बसपा उम्मीदवार कुलदीप भदौरिया की व्यापारिक संगठनों में गहरी पैठ है, तो अकबरपुर से उम्मीदवार राजेश द्विवेदी को ब्राह्मण चेहरे के रुप में चुनाव मैदान में बसपा ने उतारा है।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर बसपा के उम्मीदवार उतारने की घोषणा के क्रम में अभी 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आये हैं। अगले 24 घंटे में बसपा अध्यक्ष की अनुमति से उम्मीदवारों की एक और सूची आने की उम्मीद जतायी जा रही है।

Updated : 18 March 2024 7:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top