उप्र में बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 22 फरवरी से होगी शुरू, 09 मार्च को समाप्त

उप्र में बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर 09 मार्च को समाप्त होगी। सचिव ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। प्रथम पाली प्रातः 8.30 से 11.45 तक और द्वितीय पाली दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 01 फरवरी और 02 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
