भाजपा नेता उपेंद्र रावत ने लौटाया लोकसभा का टिकट, कहा - निर्दोष साबित होने तक नहीं लडूंगा चुनाव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बाराबंकी सीट से भाजपा के उम्मीदवार उपेन्द्र रावत ने अपने वायरल वीडियो पर मीडिया से कहा कि मेरे नाम से वायरल वीडियो की जांच होने तक मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं।
भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र रावत कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता नहीं है। वीडियो को एआई तकनीक से तैयार किया गया है। राजनीतिक विरोधी लोगों ने इसे तैयार किया है। वीडियो बनाने वाले के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस की जांच होने तक वह कुछ भी नहीं कहेंगे और न ही चुनाव ही लड़ूंगा। जिससे मेरी छवि पर कोई प्रश्नचिन्ह ना लग सके।
मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा
— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 4, 2024
उपेन्द्र रावत के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच अब बाराबंकी पुलिस कर रही है। वीडियो में एक होटल के कमरे में युवती संग जो व्यक्ति दिखायी दे रहा है, उस व्यक्ति को ही उपेन्द्र रावत बताया जा रहा है। उपेन्द्र रावत अभी तक बाराबंकी के सांसद रहे और कई बार भाजपा ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए पहली सूची में उनका नाम घोषित किया है।
