ईडी के सामने पेश हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ

X
By - स्वदेश डेस्क |6 July 2022 6:28 PM IST
Reading Time: लखनऊ। स्वार विधानसभा सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान बुधवार दोपहर को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) जोनल कार्यालय पहुंचे है। जौहर युनिवर्सिटी निर्माण में मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े तमाम सवाल है, जिनके जवाब ईडी को लेने है। आजम खान की पत्नी से भी पूछताछ की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते दिनों सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ समन जारी किया था। समन में इन दोनों को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों पर दोनों जोनल कार्यालय में बुलाया था। उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में फंड ट्रांसफर के अलावा आजम के खिलाफ दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ करनी है। सीतापुर जेल में जब आजम बंद थे तो ईडी ने वहां जाकर भी उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े कई सवाल किए थे।
Next Story
