लखनऊ: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाला एजेंट को एटीएस ने दबोचा…

लखनऊ। एटीएस उत्तर प्रदेश जानकारी मिली की एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी कर रहा है जिसे पाकिस्तानी एजेंसी का संरक्षण है। एटीएस ने जब इस व्यक्ति जिसका नाम शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब निवासी-मकान नं- 135, मोहल्ला-आजाद नगर, टांडा, रामपुर, का रहने वाला है और पूछ याचिका में कई बड़े खुलासे हुए।
एजेंट सहजाद बीते कई सालों से पाकिस्तान जाता आता रहा है और चोरी छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार आता-जाता है। इसकी आड़ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है।
शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं जिनसे वह लगातार संपर्क में है। शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कहने पर कई बार भारत मे मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। शहजाद रामपुर व उ.प्र. के कई हिस्सो से भी लोगों को तस्करी की आड़ में पाकिस्तान के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था।
इन लोगों के वीजा आदि का इन्तजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के एजेन्ट्स द्वारा करवाया जाता था। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलबद्ध करवाए थे। एटीएस ने शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
