Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > अखिलेश की किसानों को रिझाने की कोशिश, सरकार बनने पर देंगे 25 लाख

अखिलेश की किसानों को रिझाने की कोशिश, सरकार बनने पर देंगे 25 लाख

अखिलेश की किसानों को रिझाने की कोशिश, सरकार बनने पर देंगे 25 लाख
X

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन नए कृषि कानूनों की वापसी के बाद विपक्ष विशेषकर समाजवादी पार्टी में ज्यादा बौखलाहट दिख रही है। बुधवार को उधर केन्द्रीय कैबिनेट ने कानूनों की वापसी पर मुहर लगाई, इधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों को यूपी में अपनी सरकार बनने पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के सम्मान में उनके परिजनों को यूपी में 2022 में सरकार बनने पर 25 लाख रुपये की 'किसान शहादत सम्मान राशि' देने का एलान किया है। अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो 'अन्य' के जीवन के लिए 'अन्न' उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी।

Updated : 29 Nov 2021 8:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top