UP 50 ब्राह्मण विधायक साथ बैठे:सरकार में सुनवाई न होने पर हैं नाराज

UP 50 ब्राह्मण विधायक साथ बैठे:सरकार में सुनवाई न होने पर हैं नाराज
X
यूपी में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान ही ब्राह्मण विधायकों का हुआ कुटुम्ब तैयार।

यूपी में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान ही ब्राह्मण विधायकों का कुटुम्ब तैयार हो गया है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कुशीनगर के भाजपा विधायक पीएन पाठक ;पंचानंद पाठकद्ध की पत्नी के जन्मदिन के नाम पर उनके लखनऊ आवास पर बैठक हुई। इसमें पूर्वांचल और बुंदेलखंड के 45 से 50 ब्राह्मण विधायक शामिल हुए। विधायकों को लिट्टी चोखा और फलाहार परोसा गया। मिर्जापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही ।

बैठक की खास बातें

बैठक में खास बात ये रही कि इस बैठक में अन्य पार्टियों के भी ब्राह्मण विधायक पहुंचे । सूत्रों की माने तो बैठक में कहा गया कि अलग.अलग जाति के खांचों में कई जातियां तो पॉवरफुल हो गईं लेकिन ब्राह्मण पिछड़ गए। जाति की राजनीति में ब्राह्मणों की आवाज दबती जा रही है। उन्हें अनसुना कर दिया गया है। ब्राह्मणों के मुद्दों को उठाने जोर.शोर से उठाने के लिए जुटे है। इन विधायकों का मानना है कि उनके समाज से डिप्टी सीएम तो हैं लेकिन उनको ताकत नहीं दिया गया।

मीटिंग को नाम दिया सहभोज

ब्राह्मण विधायकों ने इसे सहभोज नाम दिया । यूपी विधानसभा में इस समय 52 ब्राह्मण विधायक हैं इनमें 46 भाजपा के हैं। विधानमंडल के मानसून सत्र में ठाकुर समाज के विधायकों ने कुटुंब परिवार के नाम पर बैठक कर तेवर दिखाए थे। अब ब्राह्मण विधायकों की बैठक ने भाजपा और योगी सरकार की चुनौती बढ़ा दी है।

Tags

Next Story