UP NEWS: व्हाइट कोट के पीछे काला सच! स्टाफ नर्स से यौन उत्पीड़न का मामला, डॉक्टर महिपाल पर आधी रात को दर्ज हुआ मुकदमा

व्हाइट कोट के पीछे काला सच! स्टाफ नर्स से यौन उत्पीड़न का मामला, डॉक्टर महिपाल पर आधी रात को दर्ज हुआ मुकदमा
X

कुंवर समीर शाही/स्वदेश संवाद। अयोध्या। रामनगरी की हवा में इस बार आस्था नहीं, इंसाफ की चीखें गूंज रही हैं। अयोध्या के हैदरगंज सीएचसी में तैनात एक पूर्व स्टाफ नर्स की चुप्पी तब टूटी, जब उसकी जिंदगी मौत की दहलीज़ पर खड़ी हो गई। आरोप है कि अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका यौन शोषण किया, अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल करता रहा।

स्टाफ नर्स से यौन उत्पीड़न का मामला

पीड़िता की मानी जाए तो उसने न्याय के सारे दरवाजे खटखटाए एसएसपी, महिला आयोग, सीएमओ तक को गुहार लगाई, लेकिन मेडिकल सिस्टम के मोटे परदे के पार कुछ सुनाई नहीं दिया। अंततः शुक्रवार-शनिवार की रात उसने आत्महत्या की चेतावनी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर जिले की चुप्पी तोड़ी।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हैदरगंज थाना प्रभारी विवेक कुमार राय खुद मौके पर पहुंचे, पीड़िता को अस्पताल से थाने लाया गया। फिर एसएसपी के निर्देश पर रात 1:25 बजे डॉक्टर महिपाल सिंह के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


डॉक्टर महिपाल पर आधी रात को दर्ज हुआ मुकदमा

शनिवार को पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और उसे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी है। अब देखना यह है कि अयोध्या का प्रशासन इस केस को भी 'साइलेंट ट्रीटमेंट' देगा या वाकई दोषियों की सफेद कोट उतरवाकर सलाखों के पीछे भेजेगा।





Tags

Next Story