बड़ा हादसा टला!: कांवड़ यात्रियों की बस में लगी आग...

कांवड़ यात्रियों की बस में लगी आग...
X

अयोध्या। श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु जब भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हैं, उसी बीच अयोध्या के बैकुंठ धाम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र से आए कांवड़ यात्रियों की बस में आग लग गई। बस (UP 58 T 8058) बालूघाट बांध के पास खड़ी थी। गनीमत रही कि घटना के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था।

बस के चालक हरिप्रसाद यादव पुत्र शिवमूरत निवासी रामकोट रेवती, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती ने बताया कि बस में आग अचानक लग गई। आग लगने की वजह बैटरी में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। जैसे ही आग लगी, चालक ने तत्परता दिखाते हुए खुद को बस से बाहर निकाला और तत्काल मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

घटना की सूचना पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस में ग्राम मछलीगांव, थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर से आए कांवड़ यात्री सवार थे, लेकिन सौभाग्यवश घटना के समय सभी यात्री नीचे उतर चुके थे। यदि यह हादसा कुछ मिनट पहले या यात्रियों के बस में रहने के दौरान होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

सवाल उठते हैं

-क्या कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा बस ऑपरेटरों के भरोसे छोड़ दी गई है?

-क्या ऐसे धार्मिक आयोजनों में आने वाले वाहनों की जांच नहीं होनी चाहिए?

-नगर प्रशासन और पुलिस ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या योजना बनाई है?

गौरतलब हो कि श्रद्धा का यह पर्व भले ही जल चढ़ाने का है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इस उत्सव को राख में भी बदल सकती है। अग्निकांड की यह घटना भले ही बिना हताहत के समाप्त हो गई, लेकिन यह एक चेतावनी है अगली बार इतनी किस्मत भी साथ नहीं दे सकती।

Next Story