Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > ताजमहल पर हिन्दू संगठनों का हंगामा

ताजमहल पर हिन्दू संगठनों का हंगामा

ताजमहल पर हिन्दू संगठनों का हंगामा

ताजमहल पर हिन्दू संगठनों का हंगामा
X

आगरा।

विश्वदाय स्मारक ताज महल पर रविवार को हिन्दू संगठनों ने हंगामा कर दिया। अचानक लोगों की भीड़ को आक्रामक देख विदेशी पर्यटक घबरा गए। उनमें अफरा तफरी मच गई। ताज पश्चिमी गेट से बसई घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर एएसआई द्वारा लगाए गए गेट को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया। पुलिस और हिंदू वादियों के बीच बरपे हंगामे के चलते पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। रविवार और गर्मियों की छुट्टियों के कारण ताज पर अच्छी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। हंगामे के कारण पर्यटक भय भीत हो गए।

दरअसरल ताज महल के पीछे बसई घाट पर मंदिर है। यहां श्रद्धालु अब तक पश्चिमी गेट के बाग खान ए आलम की ओर होकर पहुंचते रहे हैं, लेकिन अब ताज महल के इस पश्चिमी गेट पर टर्न स्टाइल गेट और डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर लगाए जाने का काम चल रहा है। अब तक पर्यटकों को पश्चिमी गेट से घूमकर अंदर जाना पड़ता था, लेकिन टर्न स्टाइल गेट और डीएफएमडी लगने के बाद से पर्यटक सीधे ताज महल में प्रवेश कर सकेंगे। पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा जांच के लिए ही यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते एएसआई द्वारा मंदिर जाने का यह रास्ता बंद कर गेट लगा दिया गया है। बसई घाट तक जाने के लिए एएसआई वैकल्पिक रास्ता बना चुकी है। बावजूद इसके हिंदूवादी संगठन मंदिर तक सीधे मार्ग की मांग कर रहे हैं। मांग के चलते ही हिन्दू संगठनों कार्यकर्ताओं ने रविवार को ताज महल पर हंगामा कर दिया।

Updated : 11 Jun 2018 4:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top