Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > वैचारिक जागरण मिशन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वैचारिक जागरण मिशन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विचार एक शब्द नहीं क्रांति है जिसके द्वारा हम समाज को बदलने का प्रयास कर सकते हैं, उसे जागरुक कर सकते हैं।

वैचारिक जागरण मिशन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
X

सामाजिक संदेशों का प्रसार कर मनाया स्थापना दिवस समारोह

सांस्कृतिक

आगरा। विचार एक शब्द नहीं क्रांति है जिसके द्वारा हम समाज को बदलने का प्रयास कर सकते हैं, उसे जागरुक कर सकते हैं। इसी विचार को लेकर ताजनगरी में वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट सामाजिक कार्य कर रहा है। नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में वैचारिक जागरण ने नई दिशा दी है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्त ने यह विचार रखे। शुक्रवार को वह वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के कमला नगर स्थित जीडी गोयनका स्कूल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। छोटेलाल बंसल, दिनेश बंसल कातिब, राम प्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल नेचुरल स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगामी सामाजिक कार्यो के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ का संदेश देने हेतु सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे भेंट कर किया गया। अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने स्मारिका के विषय मे बताया कि इस वर्ष की स्मारिका लोक परंपराओं पर आधारित है। सचिव दीपिका अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्रस्ट के कायरें की सराहना करते हुये स्मारिका हेतु शुभकामना संदेश भी भेजा है। कार्यक्रम में श्वेता गोयल, निशा जैन और मधुबाला अग्रवाल का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष स्वीटी गोयल, उपाध्यक्ष अनिता मित्तल, खुशबू अग्रवाल, नीतू मित्तल ने किया। वीनू जिन्दल, काजल बंसल, रजनी अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, इन्दू जैन, रितु अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, प्रिया, संजू आदि उपस्थित रहीं।




Updated : 30 Jun 2018 3:01 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top