Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > सीस्ता में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र, गांव में मिलेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं

सीस्ता में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र, गांव में मिलेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं

सीस्ता में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र, गांव में मिलेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
X

सादाबाद। गांव सीस्ता में भी अब ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी। गांव में नए उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने ग्राम प्रधान और गांव के संभ्रांत लोगों के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी डॉ. दानवीर सिंह ने ग्रामीणों को दी।

सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। ग्राम पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलकर ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि गांव सीस्ता में उपस्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ वैलनेस सेंटर एक ही जगह संचालित होंगे। स्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नरेश कुमार की तैनाती की गई है। यहां आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाएं व चिकित्सा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रकार की जांच किए जाने की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहेगी। उन्होने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह भी उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन में सहयोग दें, जिससे कि यह नियमित रूप से अच्छे ढंग से संचालित होता रहे। मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दानवीर सिंह, बीपीएम जगन्नाथ शर्मा, एएनएम पिंकी दिवाकर, सीस्ता प्रधान सत्यवीर सोलंकी, नत्थीलाल सोलकी, ओमकार सोलकी, विजय कुमार, बाबूलाल, सुभाष, कोमल सिंह, प्रमोद, उसमान खान, समसेर खान आदि लोग उपस्थित थे।

Updated : 8 Sep 2023 3:38 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top