Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > दबंगों पर विद्यालय की नवनिर्मित दीवार गिराने का आरोप

दबंगों पर विद्यालय की नवनिर्मित दीवार गिराने का आरोप

दबंगों पर विद्यालय की नवनिर्मित दीवार गिराने का आरोप
X

चण्डौस। थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर जरारा के प्रधानपति रौदास कुमार ने गांव के ही कुछ दबंग लोगो पर कब्जा मुक्त कराई गई विद्यालय की जमीन पर नवनिर्मित दीवार को गिराने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस से शिकायत की है।

प्रधानपति सूरजपुर जरारा रौदास कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के स्कूल की कुछ जमीन पर दबंग लोगों ने काफी लम्बे समय से कब्जा जमा रखा था जिसकी शिकायत एसडीएम गभाना से की गई थी। एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर पैमाइश की थी, जिस पर कब्जा की गई स्कूल की जमीन पर कब्जा लेते हुए दीवार लगवाई गई थी। गुरुवार की रात दबंग प्रवृति के दयाशंकर, हरिशंकर, गौरीशंकर पुत्रगण बाँकेलाल शर्मा ने दीवार को गिरा दिया। प्रधानपति ने आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा उसके और माँ के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी गईं। थाना पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

Updated : 8 Sep 2023 3:35 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top