Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > कुपोषण दूर करने के लिए किशोरियों ने चलाई साइकिल

कुपोषण दूर करने के लिए किशोरियों ने चलाई साइकिल

कुपोषण दूर करने के लिए किशोरियों ने चलाई साइकिल
X

कम वजन वाले बच्चों को किया चिन्हित

आगरा। पोषण माह मनाना है कुपोषण दूर भगाना है, हर बच्चे का अधिकार पूरा पोषण पूरा प्यार। इन स्लोगन के साथ जिले के बिचपुरी ब्लॉक के कई गांवों में किशोरियों ने रैली निकाली। रैली के दौरान किशोरियों ने पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया और एनिमिया से बचाव की जानकारी दी।

रैली के दौरान किशोरियों के साथ आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एएनएम भी मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिचपुरी ब्लाक के नगला तल्खी, अंगूठी सहित कई गांवों में रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान लोगों को साफ-सफाई और एनिमिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पखवारे का आयोजन कुपोषण को दूर भगाने और जागरुकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग संयुक्त रूप से मिलकर क्रियान्वयन कर रहे हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग भी पखवारे में सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को सभी सेण्टर पर सैम और रैम बच्चों का भी चिन्हांकन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पखवारे के दौरान संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किशोरियों को संतुलित आहार, नियमित आयरन की गोली लेने की जानकारी दी जा रही है साथ ही आयरन की गोली का सेवन किस प्रकार से करना है उसकी भी जानकारी दी जा रही है। अक्सर सुनने में आता है कि लड़कियों ने आयरन की गोली चाय या दूध के साथ ले ली है, जो गलत तरीका है। उन्होंने बताया कि किशोरियों और उनके परिवार को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि आयरन की गोली को विटामिन सी प्रदान करने वाले आहार जैसे आंवला संतरा और नीबू के साथ दिए जाने पर जायदा फायदा करेगी। इसके अलावा आयरन की कमी होने पर अंकुरित चना, पत्तेदार सब्जियां, अंडा आहार स्वरूप लेने पर आयरन के साथ-साथ विटामिन ए की कमी भी पूरी हो जाती है। इसके अलावा कम वजन और कम ऊंचाई वाले बच्चों का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा इस अवस्था का मिलता है तो उसे एनआरसी भेजे जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


Updated : 13 March 2019 4:24 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top