Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय दे रहा अतुलनीय चिकित्सा सेवा

सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय दे रहा अतुलनीय चिकित्सा सेवा

सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय दे रहा अतुलनीय चिकित्सा सेवा
X

आगरा। अग्रवाल संगठन कमला नगर द्वारा बलकेश्वर-चांदनी चौक के निकट संचालित सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय विगत 14 जनवरी से आगरा मंडल वासियों को अतुलनीय व उच्च गुणवत्ता परक नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। दो माह में हजारों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। इस क्रम में, 17 मार्च (रविवार) से रेटिना की जांच व उपचार तथा याग लेजर से इलाज भी शुरू हो जाएगा।

मंगलवार को नेत्रालय परिसर में ही संगठन के प्रणेता व मार्गदर्शक सुनील विकल व अध्यक्ष एसएस अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि रेटिना की जांच हेतु भारतवर्ष की सबसे बड़ी नेत्र चिकित्सा श्रंखला सेंटर फॉर साइट के साथ करार हुआ है। अब 17 मार्च (रविवार) से प्रत्येक रविवार प्रात: 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया गुप्ता पांडे परामर्श देंगी। मरीजों की आवश्यक जांच व उपचार ओमेक्स मॉल के निकट बाईपास रोड स्थित सेंटर फॉर साइट पर रियायती दर पर किया जाएगा। साथ ही, यहां से भेजे गए मरीजों को लेजिक ट्रीटमेंट (आंखों के नंबर कम करना आदि) पर भी विशेष रियायत मिलेगी। महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि याग लेजर से आंख के पर्दे के जाले व काले पानी के इलाज की सुविधा भी 17 मार्च से शुरू हो जाएगी. इस हेतु नेत्रालय में 18 लाख की मशीन लगाई गई है। कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए देश में विख्यात भावार्थ मेडिकल सर्विसेज द्वारा नेत्रालय परिसर में एक अप्रैल से विशेष रियायती दर पर मेडिसिन काउंटर भी शुरू कर दिया जाएगा। उपाध्यक्ष डीसी गर्ग ने बताया कि नेत्रालय में अब तक 50 से अधिक नि:शुल्क ऑपरेशन हो चुके हैं। इस सेवार्थ बड़ी संख्या में उदार मना भामाशाह सामने आ रहे हैं।


Updated : 12 March 2019 3:32 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top