देश में तैयार हो रही है अनुशासित युवाओं की फौज : ब्रिगेडियर सांगवान

X
By - Vikas Yadav |9 Jun 2018 4:14 PM IST
Reading Time: देश में तैयार हो रही है अनुशासित युवाओं की फौज : ब्रिगेडियर सांगवान
आगरा। एनसीसी आर्मी, महिला व एयर विंग के संयुक्त पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक समारोह में एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। आगरा कॉलेज में आयोजित समारोह में तीनों विंग्स के कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
समारोह में एनसीसी गु्रप कमाण्डर बिग्रेडियर संजय सांगवान एवं प्राचार्य डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि एनसीसी देश में अनुशासित युवाओं की फौज तैयार कर रहा है। जिन विद्यार्थियों ने तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए उनके व्यक्तित्व में बहुत बड़ा परिवर्तन आता है। प्राचार्य एके गुप्ता ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धियों पर उनकी प्रशंसा की। समारोह में स्वागत लेफटनेंट वीके सिंह व धन्यवाद अमित अग्रवाल ने किया। संचालन ले.रीता निगम ने किया।
Next Story
