Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > मुंशी पन्ना मसाला पर चली 30 घंटे की आयकर जांच में मिली करोड़ों की हेराफेरी

मुंशी पन्ना मसाला पर चली 30 घंटे की आयकर जांच में मिली करोड़ों की हेराफेरी

कंप्यूटर हार्ड डिस्क, खरीद-बिक्री का लेखा-जोखा सहित दस्तावेज जब्त करोड़ों का टर्नओवर होने पर भी दिखाया गया मामूली मुनाफा

मुंशी पन्ना मसाला पर चली 30 घंटे  की आयकर जांच में मिली करोड़ों की हेराफेरी
X

आगरा। मसाला और ड्राई फ्रूटस के विक्रेता मुंशीपन्न मसाला उद्योग के आगरा और झांसी सहित 12 प्रतिष्ठानों पर 30 घंटे सर्वे चला। करोड़ों के टर्नओवर पर मामूली मुनाफा दर्शाने पर एक साथ 12 टीमों ने सर्वे शुरू किया। आयकर विभाग के 30 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क, खरीद-बिक्री का लेखा- जोखा सहित दस्तावेज जब्त किया है। बता दें कि प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम एस नय्यर अली नजमी के निर्देशन में संयुक्त आयकर आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में गुरुवार दोपहर दो बजे सर्वे शुरू हुआ, जो शुक्रवार रात को फर्म संचालकों के एडवांस टैक्स जमा कराने के लिए तैयार होने पर सर्वे समाप्त हो गया। आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की 12 टीमों ने वरुण गोयल, सचिन गोयल, नितिन गोयल की फर्म मुंशीपन्ना मसाला उद्योग के शाहदरा, रावतपाड़ा, कुबरेपुर और झांसी स्थित स्टाकिस्ट सहित 12 प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया। टीम ने कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री में मसाले और ड्राई फ्रूटस की आपूर्ति कर रहे शिव शक्ति और आशा ट्रेडर्स पर भी सर्वे किया। फर्म के झांसी में स्टाकिस्ट हैं, वहां भी टीम ने दस्तावेजों की जांच की। फर्म का 200 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर है पर प्रोफिट 0.47 दर्शाया जा रहा था। फर्म द्वारा खर्चा अधिक दर्शाने पर टीम ने दस्तावेजों की जांच की। 30 घंटे चली सर्वे की कार्रवाई में टीम ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क, खरीद बिक्री का लेखा जोखा के साथ ही एकाउंट बुक जब्त की हैं। इनकी जांच की जाएगी। सीआइटी राहुल कुमार सिंह सहित आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

Updated : 2 Dec 2023 8:16 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top