Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > आगरा में LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, 5 घंटे रिसाव, हाइवे रहा जाम

आगरा में LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, 5 घंटे रिसाव, हाइवे रहा जाम

आगरा में LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, 5 घंटे रिसाव, हाइवे रहा जाम
X

आगरा। आगरा में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर हाइवे में मथुरा रिफाइनरी से फर्रुखाबाद जा रहा एलपीजी टैंकर पलट गया। इसके बाद तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। इसकी गंध आधा किलोमीटर तक फैल गई। भयभीत लोग घर छोड़कर भाग गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। आनन फानन में बिजली आपूर्ति बंद कराई । इस दौरान बीड़ी-सिगरेट न पीने और माचिस न जलाने की मुनादी की गई। पांच घंटे तक एत्मादपुर में हाइवे पर गैस रिसती रही और छह किलोमीटर तक जाम लग गया।

पुलिस के मुताबिक यह टैंकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए पलट गया। टैंकर में 20 हजार लीटर एलपीजी थी। गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। रात पौने 12 बजे मथुरा रिफाइनरी के इंजीनियर भी पहुंच गए।टैंकर को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई। लेकिन, सांस लेने में तकलीफ के चलते टैंकर को सीधा नहीं किया जा सका। ऐसे में गैस के खत्म होने तक इंतजार किया गया।

टैंकर चालक करीम मुल्ला का कहना है कि अचानक टैंकर की स्टीयरिंग फेल हो गई। इस कारण टैंकर खंभे से टकराता हुए पलट गया। उसने फौरन उच्च अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि गैस रिसाव न रुकने पर हाइवे पर यातायात रोक दिया गया। रात 12 बजे त

Updated : 27 Jan 2023 6:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top