Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > चेतना,सक्रियता के अभाव में चौरसिया समाज मुकाबले में पीछे

चेतना,सक्रियता के अभाव में चौरसिया समाज मुकाबले में पीछे

चेतना,सक्रियता के अभाव में चौरसिया समाज मुकाबले में पीछे
X

आगरा। चोरसिया महासभा उतर प्रदेश के राष्टीय अध्यक्ष विजय चोरसिया के मुख्य आथित्य,अभिभाषक गिरधारी लाल चोरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में समाज के आर्थिक, शेक्षणिक, व्यवसायिक,सामाजिक स्तर को ओर ऊंचा उठाने ओर राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के मंत्र विभिन्न वक्ताओं ने दिए। बतौर मुख्य अथिति विजय चोरडिया ने प्रदेश में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में समाज के अनेक लोग सरपंच, मंडल सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और 02 लोग जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। चोरसिय समाज बाहुल्य उप्र में पहली बार समाज के लोग बड़ी संख्या में चुनाव लड़े। जीते। एक जुटता का ये परिणाम अनुकर्णीय है। फरवरी मॉर्च में विधान सभा के चुनाव में भी समाज को सभी मतभेदो से उपर उठ कर अन्य समाजो की तरह चोरसिया समाज के लोगो को विजय बनाने के लिए कोई कसर बाक़ी नही रहनी चाहिए।

विभिन्न वक्ताओं ने महिलाओं की उच्च शिक्षा और ब्यवसायिक अवसर सुलभ कराने,व्याप्त कुरीतियां समाप्त करने, बेरोजगारी पर नियंत्रण करने, छोटे परिवार के लाभ बताए। पीपल मंडी के शिवालय में सम्पन्न बैठक में प्रतिभा शाली बच्चो,महिलाओं, सीनियर सिटीजनो को सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष विजय कुमार चोरसिया ने उप्लब्दियो का ब्यौरा दिया। बैठक की गरिमा बढ़ाने में प्रचार मंत्री एसपी चोरसिया, संगठन मंत्री पवन चोरसिया, भगवान दास चोरसिया, ओपी चोरसिया,आनंद चोरसिया, रामदास चोरसिया, अरविंद, विष्णु,मदन,अमित,विकास,दामोदर चोरसिया का अभूतपूर्व योगदान रहा।

Updated : 12 Oct 2021 10:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top