Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > आगरा स्नातक सीट पर भाजपा को मिली सफलता, मानवेन्द्र सिंह हुए विजयी

आगरा स्नातक सीट पर भाजपा को मिली सफलता, मानवेन्द्र सिंह हुए विजयी

3 दिन की मतगणना के बाद घोषित हुआ परिणाम

आगरा स्नातक सीट पर भाजपा को मिली सफलता, मानवेन्द्र सिंह हुए विजयी
X

आगरा। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव में शिक्षक एमएलसी की सीट गवाने वाली भाजपा ने स्नातक सीट पर जीत हासिल की है। मतगणना के तीसरे दिन शनिवार को द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 6095 मतों से समाजवादी पार्टी के असीम यादव को हराया है।

एनएच-2 स्थित मंडी समिति में गुरुवार से ही आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य के चुनावों की मतगणना चल रही थी। जिसमें शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आकाश अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। स्नातक एमएलसी चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हो पाए। जिसमें दूसरी वरीयता मतों की गिनती हुई। भारतीय जनता पार्टी के डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह 40070 मत को मत मिले, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी असीम यादव को 33975 वोट मिले। इस तरह मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 6095 मतों से विधान परिषद चुनाव को जीत गए।

Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top